Advertisment

झांसी लोकसभा क्षेत्र के तीन बूथों पर हुआ शत प्रतिशत मतदान, बना रिकॉर्ड

झांसी लोकसभा क्षेत्र के तीन बूथों पर हुआ शत प्रतिशत मतदान, बना रिकॉर्ड

author-image
IANS
New Update
--20240520204506

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में इन सीटों पर कुल 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी बीच झांसी लोकसभा के तीन बूथों पर शत प्रतिशत मतदान होकर एक रिकॉर्ड बना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र महरौनी ललितपुर के ग्राम सौल्दा में बूथ नंबर 277 पर 198 पुरुषों, 177 महिलाओं, कुल 375 मतदाताओं ने मतदान किया है। यहीं के ग्राम बम्हौरा नांगल में बूथ नंबर 355 पर 235 पुरुषों, 206 महिलाओं यानी कुल 441 मतदाताओं ने मतदान किया है।

ग्राम बुदनी नाराहट में बूथ नंबर 195 पर 116 पुरुषों, 99 महिलाओं, कुल 215 मतदाताओं ने मतदान किया है। इस तरह तीन बूथों पर शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। झांसी में 6 बजे तक कुल 63.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यूपी में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज व गोंडा में वोट डाले गए हैं। ये 14 लोकसभा सीटें 21 जिलों में आती हैं। इस चरण में कुल 2,71,36,363 मतदाता हैं, जिनमें 1,44,05,097 पुरुष, 1,27,30,186 महिलाएं व 1,080 थर्ड जेंडर हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment