Advertisment

पीएम मोदी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की बराबरी नहीं कर सकते : राशिद अल्वी

पीएम मोदी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की बराबरी नहीं कर सकते : राशिद अल्वी

author-image
IANS
New Update
--20240520203306

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आरोप पर कि कांग्रेस संविधान को नहीं मानती, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोमवार को कहा कि संविधान के निर्माण में कांग्रेस का योगदान रहा है, यह हमेशा से संविधान को मानती आई है।

उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कभी भी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की बराबरी नहीं कर सकते। उन्होंने सवाल किया, क्या उन्‍हें गलतफहमी है कि इंदिरा गांधी ने ही पाकिस्तान के दो टुकड़े करवाए थे और उससे पूर्वी पाकिस्तान छीनकर उन्‍होंने अलग बांग्लादेश बनवाया था।

सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी के मामले पर उन्होंने कहा, यह मामला अब कोर्ट में है। इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर सीएम केजरीवाल को परेशान करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन में शामिल हैं, दो राज्यों में उनकी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तो गठबंधन करते हैं, पंजाब में अकाली दल के साथ और जम्मू-कश्मीर महबूबा मुफ्ती की पार्टी के साथ उन्होंने गठबंधन किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment