उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़िता हरियाणा के जींद की रहने है, जिसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से हुई जिसने अपना नाम कमल बताया था। पीड़िता ने इस पूरे मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए बताया कि आरोपी युवक ने पहले उससे दोस्ती की और फिर अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसके कुछ अश्लील फोटो भी बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता की मानें तो आरोपी ने उसका अश्लील विडीयो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया।
पीड़िता को जब पता चला कि कमल का असली नाम कामिल है और वह हिन्दू नहीं, मुस्लिम है, तब भी उसने कामिल पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने कहा कि इस्लाम कबूल कर लो, तब मैं तुझसे शादी करूंगा। कामिल के इस फैसले का जब पीड़िता ने विरोध किया तो कामिल ने उसके साथ मारपीट की। कामिल की मां, भाई और दो भाभियों ने भी कामिल के साथ मिलकर मारपीट की और उसके 80 हजार रुपये और कीमती जेवरात हड़प लिए।
आपको बताते चलें, पीड़िता करीब एक साल पहले आरोपी कमल के कहने पर अपने घर से 80 हजार रुपये और कीमती जेवरात लेकर ग्राम संधावली आ गई थी। संधावली में आरोपी कमल ने पीड़िता का परिचय अपनी मां, एक भाई और दो भाभियों से कराया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS