रांची रेलवे स्टेशन से बीते रविवार को चोरी किए गए नौ माह के बच्चे शुभम को पुलिस ने ओडिशा में भुवनेश्वर के पास एक गांव से बरामद कर लिया है। इस सिलसिले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है, जिन्हें लेकर पुलिस रांची लौट रही है।
झारखंड के लातेहार निवासी प्रदीप लोहरा और उनकी पत्नी नीना देवी अपने नौ माह के बच्चे शुभम के साथ अगरतला से रांची आए थे। लातेहार की ट्रेन नहीं मिलने की वजह से प्रदीप ने परिवार के साथ स्टेशन के बाहर ही रात गुजारी थी।
इसी दौरान एक शख्स उनके बच्चे को चुराकर ले भागा था। बच्चे को ले जाने की घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश और बच्चे की बरामदगी में जुटी हुई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS