Advertisment

चीन-रूस संबंध के विकास का उज्ज्वल भविष्य होगा : शी चिनफिंग

चीन-रूस संबंध के विकास का उज्ज्वल भविष्य होगा : शी चिनफिंग

author-image
IANS
New Update
--20240517165923

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को 8वें चीन-रूस मेले को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की समान कोशिशों में चीन-रूस संबंध आगे बढ़ रहे हैं और सहयोग की ठोस उपलब्धियों से दोनों देशों की जनता का कल्याण हो रहा है।

वर्तमान वर्ष चीन-रूस राजनयिक संबंध की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। नये ऐतिहासिक प्रारंभिक स्थल पर खड़े होकर चीन-रूस संबंध नये ऐतिहासिक मौका का सामना कर रहा है और उसके विकास का उज्ज्वल भविष्य होगा।

शी ने अपने संदेश में बल दिया कि चीन-रूस मेला अब द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने का अहम मंच है। आशा है कि दोनों देशों के विभिन्न जगत इस मेले के मौके का लाभ उठाते हुए गहरा आदान-प्रदान कर मौका साझा करेंगे और एक साथ द्विपक्षीय पारस्परिक लाभ वाले सहयोग के लिए योगदान देंगे और नये युग में चीन-रूस सर्वांगीण रणनीतिक समन्वय साझेदारी में नई शक्ति डालेंगे।

8वें चीन-रूस मेले का मुख्य विषय सहयोग, पारस्परिक विश्वास और मौका है जो चीनी वाणिज्य मंत्रालय, हेलोंगच्यांग प्रांत सरकार, रूसी आर्थिक विकास मंत्रालय और रूसी उद्योग व व्यापार मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है और हेलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्पिन में उद्घाटित हुआ।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment