Advertisment

छिंदवाड़ा के सरकारी अस्पताल में चूहे ने कुतरे मरीज के पैर

छिंदवाड़ा के सरकारी अस्पताल में चूहे ने कुतरे मरीज के पैर

author-image
IANS
New Update
--20240516190905

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्थाएं लगातार सामने आती रहती हैं। छिंदवाड़ा के सरकारी अस्पताल में तो चूहों ने मरीजों की नाक में दम कर रखा है। एक मरीज के तो अंगूठे और पैर के हिस्से तक को चूहे कुतर गए हैं।

बताया गया है कि अस्पताल में रात के समय चूहे मरीजों के बिस्तरों पर उछल-कूद करते हैं। आलम तो यहां तक है कि मरीज का खाना तक चूहा खींच ले जाते हैं। यहां 65 वर्षीय गिरिजा भर्ती हैं, उन्हें सर्दी बुखार था, साथ में शुगर बढ़ी हुई थी।

चिकित्सकों की परामर्श पर वे अस्पताल में भर्ती हुई। महिला वार्ड में भर्ती हैं और चूहा से बेहद परेशान हैं। पिछले दो दिनों में उन्हें चूहों ने अपना निशाना बना डाला।

पहले मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को चूहे ने उनके पैर के अंगूठे को कुतर लिया और गुरुवार सुबह फिर ऐसा ही कुछ हुआ। महिला ने अस्पताल के स्टाफ से अपनी आपबीती सुनाई, किसी ने उस पर गौर नहीं किया। अस्पताल में उपचार करा रही एक और महिला के परिजनों का कहना है कि यहां चूहों का आतंक है और रात के समय तो यह चूहे खाना तक खींचकर ले जाते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment