राजस्थान के हनुमानगढ़ के बाल संप्रेषण गृह से बीती रात चार बाल अपचारी (आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे बच्चे) फरार हो गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाल अपचारी सुरक्षाकर्मी की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर फरार हो जाते हैं।
बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक ने मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “बाल अपचारी ने सुरक्षाकर्मी को पानी लेने के लिए बुलाया। इसके बाद उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेने के बाद नाकाबंदी शुरू कर दी है।“
उन्होंने आगे कहा, “संभवत: सभी बाल अपचारियों ने गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर फरार होने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी।“
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS