इंदौर के घाटाबिल्लोद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन से टकरा जाने से जीप में सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जीप में कुल 9 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि जीप के परखच्चे तक उड़ गए।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को काटकर उसमें से शवों को निकाला गया। हादसे के वक्त सभी लोग अलीराजपुर से गुना जा रहे थे। सभी मृतक गुना के बताए जा रहे हैं।
मृतकों से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान हुई है।
पुलिस ने कहा, “इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिली। गाड़ी में 9 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की दुखत मृत्यु हो गई। मृतकों में एक महिला और एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। शिवपुरी का रहने वाला पुलिस कांस्टेबल संभवत: गाड़ी चला रहा था। शवों को इंदौर भेजा जा रहा है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया है।“
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS