Advertisment

वागं यी ने सोलोमोन द्वीप के नए विदेश मंत्री अगोवाक को बधाई संदेश भेजा

वागं यी ने सोलोमोन द्वीप के नए विदेश मंत्री अगोवाक को बधाई संदेश भेजा

author-image
IANS
New Update
--20240515193250

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सोलोमोन द्वीप के नए विदेश मंत्री पीटर अगोवाका को बधाई संदेश भेजा।

वांग यी ने कहा कि चीन और सोलोमोन द्वीप के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद पांच साल में दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में दोनों देशों का पारस्परिक राजनीतिक विश्वास निरंतर बढ़ रहा है, पारस्परिक लाभ वाले सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। दोनों देश नए युग में पारस्परिक सम्मान और समान विकास के सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार बन चुके हैं, जिसने दोनों देशों की जनता के कल्याण और क्षेत्रीय स्थिरता, विकास और समृद्धि बढ़ा दी है।

वांग यी ने कहा कि चीन दोनों देशों के संबंधों को बहुत महत्व देता है और सोलोमोन द्वीप के साथ संपर्क मजबूत कर विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में समन्व्य बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंध निरंतर नई मंजिल पर पहुंचाने की प्रतीक्षा करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment