केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जॉब शो नहीं जंगल शो, अपहरण शो कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पांच विभाग उनके पास थे, कितने लोगों को नौकरी दी, यह तो बताएं। पटना में पत्रकारों ने गिरिराज सिंह से जब तेजस्वी के जॉब शो को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे झूठ कहा। उन्होंने कहा कि वह जंगल शो कर सकते हैं, अपहरण शो कर सकते हैं। इनके पास पांच विभाग थे, उस विभाग में कितने लोगों को जॉब मिली।
तेजस्वी यादव को उन्होंने झूठों का सरदार भी बताया। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ नहीं है, गरीब उनके साथ नहीं है। हमारे नेता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कारण सभी पिछड़े और गरीबों का वोट मिल रहा है, जिसका पता लालू यादव को भी नहीं है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव के बाद भागेंगे। जब इनके पास वोट ही नहीं है, तो क्या करेंगे। इनको भारत से कोई प्रेम नहीं है।
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में आयोजित रोड शो पर तंज कसते हुए कहा था कि वे रोड शो करें, मैं तो जॉब शो करूंगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS