Advertisment

बिजनौर पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास कर रही युवती को बचाया

बिजनौर पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास कर रही युवती को बचाया

author-image
IANS
New Update
--20240514224806

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक 22 वर्षीय युवती की जान बच गई, जो मंगलवार शाम करीब 5 बजे को स्योहारा थाना अंतर्गत रवाना नहर में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी।

पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए रवाना नहर में कूद गई थी, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कॉल आई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीआरवी -2451 पर तैनात कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और अजीत कुमार को जानकारी प्राप्त करने के बाद अपनी टीम के साथ स्योहारा थाना अंतर्गत रवाना नहर पर पहुंचे और उस युवती को तुरंत सकुशल बचा लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि युवती को पानी से निकाला गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसने माता-पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment