Advertisment

मप्र के भाजपा नेताओं ने दूसरे राज्यों में संभाला मोर्चा

मप्र के भाजपा नेताओं ने दूसरे राज्यों में संभाला मोर्चा

author-image
IANS
New Update
--20240514205406

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनावों के लिए चार चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है। राज्य के चुनाव से मुक्त हुए नेताओं ने अब दूसरे राज्यों में मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दूसरे राज्यों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने में व्यस्त रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के महोबा जिले के चरखारी विधानसभा के पनवाड़ी में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भगवान श्रीराम और श्री कृष्ण को स्कूल व कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल कर छात्रों को पढ़ा रही है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर मान-सम्मान दिलाने का कार्य किया है। ऐसे में उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ पर कमल खिलाना होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित कार्यक्रमों में केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ये केजरीवाल नहीं, करप्शनवाल बन गए हैं। इस आदमी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। ईमानदारी की सौगंध खाने वाला सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment