Advertisment

राहुल के अमेठी से हारने के बाद विकास के काम खत्म : प्रियंका गांधी

राहुल के अमेठी से हारने के बाद विकास के काम खत्म : प्रियंका गांधी

author-image
IANS
New Update
--20240514153005

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी से राहुल गांधी के हारने के बाद यहां के सभी विकास कार्य खत्म हो गए।

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 5-10 साल में यहां की राजनीति को बदल दिया गया। यहां की सांसद सिर्फ एक काम के लिए आईं कि राहुल गांधी को हराना है। उनको हराने के लिए तमाम झूठ फैलाए गए। राहुल गांधी के हारने के बाद सभी विकास कार्य खत्म हो गए।

उन्होंने कहा कि आज अमेठी में हरियाली है। लेकिन, यहां पहले ऐसी जमीन थी, जिसमें उपज नहीं थी। ऐसे में राजीव जी ने सबसे पहले ऊसर सुधार और सिंचाई योजना शुरू की। फिर बड़े उद्योग और भेल, एचएल जैसे संस्थान अमेठी में लाए। जब कोई नीति, नियत और निष्ठा से काम करता है तो विकास होता ही है। अमेठी से हमारा रिश्ता बहुत पुराना है। मेरे पिता को आपने प्रधानमंत्री बनाया। आपने हमारे पिताजी और मां को जिताया इसलिए कि उन्होंने आपकी सेवा की।

प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले स्वस्थ राजनीति होती थी। भाजपा में भी पहले अच्छे नेता थे। वाजपेयी जी अच्छे नेता थे, वह अपनी पद की गंभीरता-गरिमा समझते थे। लेकिन, आज भाजपा के नेता फिजूल की बातें करते हैं।

-- आईएएनएस

विकेटी/एकेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment