हिमाचल प्रदेश के चौपाल से विधायक रहे एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हनुमान कहे जाने वाले सुभाष चंद मंगलेट ने भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलेट के भाजपा में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
शिमला के कद्दावर नेता मंगलेट 28 वर्ष की आयु में 2003 में पहली बार निर्दलीय विधायक बने थे। वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टीम में भी कई बार काम कर चुके हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में वह मार्केंटिंग बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। वह ऑल इंडिया एग्रीकल्चर मार्केंटिंग बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं।
भाजपा के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश भर में जो विकास यात्रा चल रही है, उसमें अपनी भागीदारी देने और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु देश के हर वर्ग-समुदाय से प्रतिष्ठित हस्तियां भाजपा में शामिल हो रही हैं।
सुभाष चंद मंगलेट ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में देश के विकास एवं पार्टी की मजबूती के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने को सदैव तत्पर रहेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS