चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने राज्य परिषद की स्थायी बैठक बुलाकर सामाजिक लॉजिस्टिक्स लागत घटाने पर विचार-विमर्श किया और विनिर्माण उद्योग के डिजिटलीकरण ट्रांसफार्मेशन की कार्रवाई योजना पारित की।
इस बैठक में कहा गया कि सामाजिक लॉजिस्टिक्स लागत घटाना आर्थिक संचालन की कार्यकुशलता की उन्नति के लिए लाभदायक है। हमें वस्तु परिवहन के ढांचे का समायोजन करना और चतुर्मुखी परिवहन व्यवस्था का सुधार गहराना चाहिए।
इसके साथ डिजिटल और स्मार्ट लॉजिस्टिक्स तथा हरित परिवर्तन बढ़ाना और कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स तथा ग्रामीण लॉजिस्टिक्स में मौजूद कमियों को दूर करना होगा। इस बैठक में कहा गया कि विनिर्माण उद्योग का डिजिटलीकरण नई किस्म वाले उद्योगीकरण और आधुनिक व्यवसाय व्यवस्था की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
केंद्रीय तकनीकों के अनुसंधान व विकास और उपलब्धियों के प्रयोग में गति दी जानी चाहिए। इसके अलावा लघु व मध्यम उद्यमों के डिजिटलीकरण का समर्थन बढ़ाया जाना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS