पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने बतौर भाजपा प्रत्याशी बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही के तौर पर पिछले पांच साल काम किया है। इस बार वोट देंगे तो आगे भी पटना साहिब और देश के विकास के लिए काम करते रहेंगे। रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के अंशुल अविजित से है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करते हुए जीत का दावा किया है। इस मौके पर एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने सासाराम में पायलट बाबा आश्रम में भोले नाथ और मां ताराचंडी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
काराकाट में त्रिकोणात्मक संघर्ष की उम्मीद की जा रही है। कुशवाहा के खिलाफ महागठबंधन ने जहां भाकपा माले ने राजाराम सिंह कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS