Advertisment

जनसंख्या की इतनी ही चिंता थी तो कानून क्यों नहीं बनाया : राशिद अल्वी

जनसंख्या की इतनी ही चिंता थी तो कानून क्यों नहीं बनाया : राशिद अल्वी

author-image
IANS
New Update
--20240509205744

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

देश में मुसलमानों की आबादी में बढ़ोतरी और हिंदुओं की आबादी में गिरावट को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने कहा कि सारा डाटा इंटरनेट पर मौजूद है, ये कोई नया सर्वे नहीं है। जब इलेक्शन हो रहा है तो उसको जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम करने के लिए ये डाटा पब्लिक किया गया है। सच्चाई ये है कि 1992 में सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर एक औरत एवरेज 4.4 बच्चे पैदा करती थी। 2015 में जो घटकर 2.6 हो गया।

उन्होंने कहा कि हिंदू औरत 1992 में एवरेज 3.3 बच्चे पैदा करती थीं, जो 2015 में घटकर 2.1 हो गई। यानी 0.5 प्रतिशत का फर्क है। यह मसला हिंदू मुसलमान का है ही नहीं। पूरे देश में एक सर्वे करा लीजिए, गरीब लोगों के ज्यादा बच्चे होते हैं। जो पढ़-लिख जाते हैं, उनके बच्चों की संख्या कम हो जाती है इसलिए यह हिंदू-मुस्लिम की समस्या नहीं है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अगर जनसंख्या वृद्धि की इतनी ही चिंता थी तो 10 साल से वह सत्ता में हैं, उन्होंने इसको लेकर कोई कानून क्यों नहीं बनाया, क्योंकि, हर चुनाव में उन्हें इसे मुद्दा बनाना है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हमलावर आए, हमारे एक जवान शहीद हुए, उसके लिए कौन जिम्मेदार है। वहीं, सैम पित्रोदा को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनका इस्तीफा ले लिया है और मंजूर भी कर लिया है। उनके बयान से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि 1950 से 2015 के बीच भारत में हिंदुओं की आबादी 7.82 फीसदी कम हुई है। वहीं, मुसलमानों की आबादी में 43.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि भारत के पड़ोसी हिंदू बहुल देश नेपाल में भी हिंदुओं की जनसंख्या में कमी देखने को मिली है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment