Advertisment

चिराग पासवान के हेलीकॉप्टर का चक्का मिट्टी में धंसा, बड़ा हादसा टला

चिराग पासवान के हेलीकॉप्टर का चक्का मिट्टी में धंसा, बड़ा हादसा टला

author-image
IANS
New Update
--20240509181505

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान गुरुवार को बाल-बाल बच गए। उनके हेलीकॉप्टर का चक्का उतरने के क्रम में मिट्टी में धंस गया। इस दुर्घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। चिराग पासवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।

दरअसल, चिराग पासवान गुरुवार को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने मोहद्दीनगर पहुंचे थे।

हेलीपैड पर उतरते हुए हेलीकॉप्टर का चक्का मिट्टी में जा घुसा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया।

हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से काम लिया, जिसके बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अशरफ ने बताया कि इसके बाद चिराग ने चुनावी सभा को संबोधित किया और फिर यहां से लौट गए। इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment