चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की।
दक्षिण चीन सागर की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि अगर फिलीपींस वास्तव में दक्षिण चीन सागर में स्थिति को शिथिल करना चाहता है, तो उसे चीन के नानशा द्वीप समूह और ह्वांगयेन द्वीप से सटे जल में घुसपैठ तुरंत बंद कर देनी चाहिए।
साथ ही रनआईच्याओ में अवैध रूप से समुद्रतट पर रुके युद्धपोत तक निर्माण सामग्री पहुंचाकर स्थायी सुविधाओं का निर्माण करना बंद कर देना चाहिए, निर्जन द्वीपों और चट्टानों पर अवैध बोर्डिंग गतिविधियों को रोकना चाहिए, गुट बनाना और ताकत का दिखावा करना बंद करना चाहिए, और झूठी सूचना फैलाना और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करना बंद करना चाहिए।
लिन च्येन के अनुसार चीन हमेशा बातचीत और परामर्श के माध्यम से रनआईच्याओ मुद्दे सहित फिलीपींस के साथ समुद्री विवादों के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। चाहे वह पिछला समझौता, आंतरिक समझ, या नया मॉडल हो, वे सभी इस संबंध में चीन के प्रयासों और ईमानदारी को दर्शाते हैं।
गौरतलब है कि 2021 के अंत में, चीन और फिलीपींस गहन संचार और बातचीत के बाद एक समझौते पर पहुंचे। वर्तमान फिलीपींस सरकार के शुरुआती दिनों में, दोनों पक्षों ने लगातार इस समझौते को लागू करना जारी रखा, हालांकि फिलीपींस ने फरवरी 2023 से इसका पालन नहीं किया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS