मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को ट्रैक्टर पलटने से चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो घायल हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारगवा थाना क्षेत्र के तिनेटा में धर्मेंद्र ठाकुर की बहन की शादी थी और वह ट्रैक्टर से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पलटा और उसमें सवार चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद जिस घर में शादी थी, वहां खुशियां मातम में बदल गई।
हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, जबलपुर जिले के तिनेटा देवरी में ट्रैक्टर पलटने से पांच बच्चों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में जो 2 बच्चे घायल हुए हैं, उनके उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शासन की ओर से मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों के लिए 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS