अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने भाजपा को निशाने पर लिया है। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी अपराधी हैं, वह सब भाजपा में हैं।
उन्होंने कहा कि अपराधियों का सबसे बड़ा सरगना इस देश में कौन है, यह सभी जानते हैं। देश में जितने भी अपराधी हैं, वह सब भाजपा में हैं। वह सभी दंडित होंगे, जब सरकार बदलेगी।
उन्होंने कहा कि देश में जितने भी अपराधी हैं, वह सभी भाजपा रूपी गंगा में स्नान करके शामिल हो गए हैं। वह दिखावा कर रहे हैं कि हम शुद्ध हो गए हैं, लेकिन, वह शुद्ध नहीं हैं। वह सभी दंडित होंगे, जब सरकार बदलेगी।
बता दें कि सुधाकर सिंह बक्सर लोकसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार की महागठबंधन सरकार में वह कृषि मंत्री थे, उस दौरान कई बार उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS