महाराष्ट्र की चर्चित लोकसभा सीट मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल और मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना उद्धव गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तीकर ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया।
नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान मातोश्री से बांद्रा कलेक्ट्रेट तक एक बड़ी रैली निकाली गई।
रैली के दौरान मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल ने कहा कि मेरा मुकाबला पियूष गोयल से हो रहा है, वह बड़े नेता हैं लेकिन जनता के बीच मैं रहा हूं, इसलिए जीत मेरी होगी।
नामांकन से पहले भूषण पाटिल ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मातोश्री से कलेक्ट्रेट तक तक एक भव्य रैली निकाली गई। इस रैली मे महाविकास अघाड़ी के कई बड़े नेता शामिल हुए।
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) ने अमोल कीर्तीकर को और शिवसेना शिंदे गुट ने रवींद्र वायकर को उम्मीदवार बनाया है। अमोल कीर्तिकर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस दौरान महा विकास अघाड़ी ने एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें मातोश्री से बांद्रा कलेक्ट्रेट तक एक बड़ी रैली निकाली गई ।
मुंबई की सभी 6 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS