Advertisment

‘आज वीरभद्र सिंह होते तो डांट लगाते’, कंगना रनौत ने साधा विक्रमादित्य सिंह पर निशाना

‘आज वीरभद्र सिंह होते तो डांट लगाते’, कंगना रनौत ने साधा विक्रमादित्य सिंह पर निशाना

author-image
IANS
New Update
--20240501181855

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह के उस बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री को अशुद्ध कहा था।

दरअसल, बीते दिनों एक जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, “मैं भगवान से उन्हें (कंगना रनौत ) सद्बुद्धि देने की कामना करता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि वो देवभूमि हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापसी करेंगी। उन्हें हिमाचल प्रदेश के लोगों के बारे में कुछ नहीं पता है। वो यहां की जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं हैं।

विक्रमादित्य सिंह के इसी बयान पर आज कंगना रनौत ने पलटवार किया।

अभिनेत्री ने कहा, “अगर आज वीरभद्र सिंह जिंदा होते, तो विक्रमादित्य सिंह को जरूर डांट लगाते और उन्हें मुझसे माफी मांगने के लिए कहते। उन्होंने मुझे बॉलीवुड में काम करने की वजह से अपवित्र कहा।“

अभिनेत्री ने मंडी में एक रैली में विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा था, “अब कुछ लोग मुझे कह रहे हैं कि पहले खुद को शुद्ध करना होगा, क्योंकि मैं बॉलीवुड से आई हूं। यह टिप्पणी मेरे लिए अपमानजनक है, क्योंकि मैंने फिल्मों में काम करके ही अपने परिवार का साथ दिया है। उनका जीवन यापन किया है। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वो फिल्म में काम करके ही हासिल किया है।”

कंगना ने कहा, “आज जो लोग भी महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, इस चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें कड़ा सबक जरूर सिखाएगी।”

बता दें, बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह पर दांव लगाया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment