Advertisment

जबलपुर में रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले की जांच तेज

जबलपुर में रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले की जांच तेज

author-image
IANS
New Update
--20240427115226

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जबलपुर में रजा मेटल इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट मामले की जांच अब एनडीआरएफ और एनएसजी ने अपने हाथ में ले ली है। दिल्ली से एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) के बम निरोधक दस्ते और भोपाल से आई एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ) की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी वस्तुस्थिति का जायजा ले रही है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

विस्फोट से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है।

जांच टीम ने आशंका व्यक्त की है कि विस्फोटक सामग्री आयुध निर्माण से खरीदे गए थे।

जांच का दायरा आयुध निर्माणी खमरिया सहित अन्य सुरक्षा संस्थानों तक पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि बीते दिनों खजरी-खिरिया बायपास स्थित हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाड़ खाने रजा मेटल्स इंडस्ट्रीज में तेज धमाका हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल गया था।

बीते शुक्रवार को शमीम कबाड़ी के महलनुमा घर को आला अधिकारियों की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया। शमीम कबाड़ी के घर की कीमत 3 करोड़ आंकी गई थी।

शमीम कबाड़ी अभी फरार है। पुलिस ने बयान जारी कहा था कि उसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment