Advertisment

चरणदास हो या कोई व्यक्ति, सबको राजनीति में भाषाई मर्यादा रखनी चाहिए : टीएस सिंह देव (आईएएनएस साक्षात्कार)

चरणदास हो या कोई व्यक्ति, सबको राजनीति में भाषाई मर्यादा रखनी चाहिए : टीएस सिंह देव (आईएएनएस साक्षात्कार)

author-image
IANS
New Update
--20240426203305

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान पर जवाब दिया। उन्होंने अपनी पार्टी के नेता चरण दास को नसीहत देते हुए कहा कि सबको भाषाई मर्यादा रखनी चाहिए।

आईएएनएस से खास बातचीत में टीएस सिंह ने चरणदास महंत के पीएम मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान पर कहा कि हम सबको भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं है, सभी पर यह लागू होना चाहिए। किसी पार्टी या व्यक्ति को इसमें छूट नहीं मिलनी चाहिए। जहां तक मैं चरण दास महंत को जानता हूं, वो मजाकिया किस्म के आदमी हैं। उन्होंने क्या-किस संदर्भ में कहा मैं जानता नहीं हूं। लेकिन, उन्होंने यह तो नहीं कहा होगा कि पीएम मोदी का सिर फोड़ दो। हर व्यक्ति को भाषा संयमित रखने की जरूरत है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चरणदास महंत ने कहा था कि हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी पकड़कर खड़ा हो सकता है तो वह आपके सांसद खड़े हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए।

पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में चरणदास महंत के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता चरणदास ने अपने बयान पर खेद जताया। उन्होंने कहा, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

भाजपा के मेनिफेस्टो पर टीएस सिंह देव ने कहा कि एक कांग्रेस नेता के नाते नहीं, बल्कि, आम आदमी के नाते भी बहुत निराश हुआ हूं। भाजपा के घोषणा पत्र में नई बात कुछ भी नहीं दिखी। ये भाजपा का नहीं, मोदी का मेनिफेस्टो हो गया। मोदी की गारंटी। जो पार्टी अपने आप को कहती है कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं, उसका अस्तित्व मिट गया। मैं कांग्रेसी होने के नाते नहीं कह रहा हूं। उस नाते तो मैं खुश हूं भाजपा एक व्यक्ति पर आ गई। अगर यह व्यक्ति नहीं रहा तो पार्टी खत्म। सोचिए देश में सारी पार्टियां एक साथ आ रही है उसका कारण क्या है। ये सारी चीज एक व्यक्ति के ईद-गिर्द समेटी जा रही है। ये बहुत बड़ा खतरनाक संकेत प्रजातंत्र के लिए होता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment