झारखंड के धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते समय गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद जयंत को धनबाद लाया गया है, जहां उससे पूछताछ होगी।
आरोप है कि एक ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में जयंत ने पैसों की मांग की थी। ठेकेदार अपने बिल को पास कराने के लिए लगातार दफ्तर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन, उसकी बात नहीं सुनी जा रही थी।
ठेकेदार का आरोप है कि उससे बिल पास कराने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे गए। इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से की। इसके बाद, एसीबी अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS