Advertisment

देश में राजनीति का चाल, चरित्र, परिभाषा और तौर-तरीका बदल गया : जेपी नड्डा

देश में राजनीति का चाल, चरित्र, परिभाषा और तौर-तरीका बदल गया : जेपी नड्डा

author-image
IANS
New Update
--20240424183247

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को खगड़िया और झंझारपुर में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज राजनीति का चाल, चरित्र, परिभाषा और तौर-तरीका बदल गया है। पीएम मोदी ने राजनीति को जवाबदेही, रिपोर्ट कार्ड और सेवा बना दिया है।

उन्होंने चुनावी सभाओं में विकास योजनाओं को गिनाया। वहीं, विपक्ष को परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर घेरा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपरीत परिस्थितियों में भी देश की आर्थिक स्थिति को डगमगाने नहीं दिया। आज देश की अर्थव्यवस्था दुनियाभर में पांचवें स्थान पर है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें तो वह दिन दूर नहीं, जब भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी।

उन्होंने कहा कि जब आपके आशीर्वाद से मजबूत सरकार आई तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बन गया और जम्मू कश्मीर से धारा 370 भी समाप्त हो गया। तीन तलाक भी समाप्त हो गया और नागरिकता संशोधन विधेयक भी लागू हो गया। जब आप मजबूत सरकार बनाएंगे तभी वादे भी पूरे होंगे।

मेक इन इंडिया से लेकर आयुष्मान भारत तक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे सस्ती और कारगर दवाई भारत बना रहा है। आज हम दवा निर्यात कर रहे हैं। गाड़ियां बनाने में जापान को पीछे कर हम तीसरे नंबर पर आ गए हैं। 10 साल पहले हर मोबाइल पर मेड इन चाइना, कोरिया या जापान लिखा होता था और अब मेड इन इंडिया लिखा मिलता है।

उन्होंने कहा कि आप 10 साल पहले दिवाली में जिस गणपति की मूर्ति की पूजा करते थे, वह चीन से आती थी, आज मूर्ति और खिलौने बनाने में तीन गुना एक्सपोर्ट बढ़ गया। आज अनाज मुफ्त में मिल रहा है। 2029 तक अगले पांच साल फिर से प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना चलती रहेगी। ये जो घमंडिया अलायंस है, दो बातों का गठबंधन है, ये सब परिवारवादी हैं, दूसरा सभी भ्रष्टाचारी पार्टी हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment