Advertisment

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा

author-image
IANS
New Update
--20240422171208

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए प्रशासन और पर्यटन विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

सोमवार को उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी केदारनाथ धाम पहुंची। उन्होंने पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी- सरस्वती घाट, म्यूजियम, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान, हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कामों का जायजा लेते हुए तय डेडलाइन से पहले सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने वर्तमान में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास के कामों की जानकारी ली। केदारनाथ मंदिर परिसर के सामने बन रहे भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित एजेंसियों और जिलाधिकारी से भवनों का उद्देश्य पूछा। वहीं, सभी एजेंसियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने भवनों के निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली। जिलाधिकारी को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रेन शेल्टर, मंदाकिनी एवं सरस्वती नदियों के घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पूरे क्षेत्र में क्या व्यवस्थाएं और सुविधा दी जाएगी, उसकी जानकारी ली।

उन्होंने सभी अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामाग्री की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों, कर्मचारी और निर्माण एजेंसियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी के साझा समन्वय से कठिन परिस्थितियों के बीच बेहतरीन कार्य हो रहा है, इसे आगे भी जारी रखते हुए समय पर सभी कार्य पूरे किए जाएं।

उन्होंने निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और उनका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने और यात्रा सुगम-सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment