Advertisment

मतदान से पहले अनिल बलूनी और पौड़ी गढ़वाल की जनता को पीएम मोदी का खत, दिया खास संदेश

मतदान से पहले अनिल बलूनी और पौड़ी गढ़वाल की जनता को पीएम मोदी का खत, दिया खास संदेश

author-image
IANS
New Update
--20240417211948

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का प्रचार थम गया है। राज्य की सभी पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने हैं। मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पौड़ी गढ़वाल की जनता और भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को संदेश भेजा है।

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे साथी कार्यकर्ता अनिल बलूनी जी, राम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल होंगे। भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में मैंने हमेशा आपको कड़ी मेहनत करते हुए देखा है। बतौर राज्यसभा सांसद आपने उत्तराखंड के विकास से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाया है। इसके साथ ही मीडिया में पार्टी का पक्ष सहजता और कुशलता के साथ रखा है।

उन्होंने आगे लिखा, गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों के लिए सेवाभाव से किए जाने वाले आपके प्रयास क्षेत्र को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे। मुझे भरोसा है कि संसद में आप जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एकसाथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।

आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्जवल भविष्य के निर्माण का सुनहरा अवसर है। यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस शासनकाल में हमारे और हमारे परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उससे मुक्ति पाने का अवसर है।

पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की कठिनाईयों को दूर किया गया है। इस बार हमें मिलने वाला आपका हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और साल 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाले मत हैं।

पत्र के अंत में पीएम मोदी ने लिखा कि चुनाव से पहले के अंतिम घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए मेरा आपके माध्यम से सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। सभी मतदाताओं से मेरी विनम्र विनती है कि गर्मी और दूसरी असुविधाओं को बर्दाश्त करते हुए भी राष्ट्र निर्माण का यह मौका न गवाएं, संभव हो तो सुबह-सुबह ही मतदान करें। मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं।

रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को एक व्यक्तिगत पत्र लिखा। इस पत्र के जरिए पीएम मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और उनके क्षेत्र की जनता को खास संदेश भेजा है।

पीएम मोदी की कोशिश इस आउटरीच कार्यक्रम के जरिए लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने की है। पीएम मोदी का फोकस इस पत्र को क्षेत्रीय भाषाओं में पहुंचाने पर भी है। यह पत्र पाकर भाजपा प्रत्याशी खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment