बाबा विश्वनाथ भी प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक के साक्षी बने। रामनवमी पर रामलला के सूर्याभिषेक का प्रसारण काशी विश्वनाथ मंदिर में किया गया।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने रामलला के सूर्य तिलक का प्रसारण कर विश्वनाथ धाम में भक्तों को इस अद्भुत पल का साक्षी बनने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में सुंदर कांड का भी आयोजन हुआ था।
रामनगरी से प्रभु राम के इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए श्री विशेश्वर के धाम में सुबह से ही श्रद्धालु जुटे रहे। काशी विश्वनाथ धाम के आंगन में रामलला के सूर्य तिलक का राम मंदिर से प्रसारण किया गया। 500 साल बाद इस खास और अद्भुत पल का साक्षी बनने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा था।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में सज्जित राम विग्रह के सामने सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन हुआ। इसके बाद दोपहर 12 बजे विश्वनाथ धाम में रामलला के सूर्य तिलक का प्रसारण किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में नवरात्रि में नौ दिन तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहे। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम से बाबा के धाम में मनाया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS