इस साल इटली के आभूषण, रसोई उपकरण, वस्त्र, खाद्य और पेय के 80 से अधिक ब्रांडों ने विभिन्न तरीकों से चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोग वस्तु एक्सपो (हाईनान एक्सपो) में भाग लिया।
इटली के एक आइसक्रीम उपकरण उत्पादन ग्रुप ने लगातार तीन सालों से हाईनान एक्सपो में भाग लिया, जिसका मुख्यालय इटली के बोलोग्ना में स्थित है। इस ग्रुप ने वर्ष 2012 में इटालियन जेलाटो संग्रहालय की स्थापना की, जो दुनिया में पहला ऐसा संग्रहालय है।
बताया जाता है कि इस संग्रहालय में विभिन्न युगों की 20 से अधिक आइसक्रीम बनाने वाली मशीनों और उपकरणों का संग्रह किया गया। हजारों तस्वीरों, तमाम ऐतिहासिक ग्रंथों, वीडियो सामग्रियों और शिक्षण प्रयोगशालाओं के ज़रिए दर्शकों को इतालवी हस्तनिर्मित जेलाटो का इतिहास, संस्कृति और शिल्पकौशल बताया जाता है। हर साल 15 हज़ार से अधिक लोग यहां घूमने जाते हैं।
जेलाटो संग्रहालय के पास आइसक्रीम विश्वविद्यालय स्थित है, जिसकी स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। हर वर्ष दुनिया भर के तमाम लोग वहां जाकर आइसक्रीम बनाना सीखते हैं।
बाज़ार विकास के लिए ग्रुप के निदेशक ने कहा कि जेलाटो के लिए चीन एक नया बाज़ार है। हाईनान एक्सपो आम उपभोक्ताओं के लिए जेलाटो को जानने का बहुत अच्छा मंच है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS