लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को एक और सूची जारी की। इस सूची में दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।
पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पुष्पेंद्र सरोज बसपा के कद्दावर नेता रहे हैं और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सपा-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। इसमें सपा 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS