कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश गुरुवार को राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनका प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया। मोहन प्रकाश के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा भी थे।
इसे राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि प्रकाश का राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से काफी पुराना संबंध रहा है। छात्र और युवा राजनीति के समय में काफी दिनों तक समाजवादी विचारधारा से जुड़े दोनों नेताओं का संबंध बनारस और बीएचयू से रहा है।
उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर विमर्श किया गया। विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से मिल रहे फीडबैक को महागठबंधन उम्मीदवारों के अनुकूल बताते हुए अधिक से अधिक सीटों पर महागठबंधन की जीत की संभावना व्यक्त की गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS