असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा डिब्रूगढ़ में विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर लोगों से एक बार फिर बीजेपी को विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगर आप एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को सेवा का मौका देते हैं, तो इस बात में कोई संशय नहीं है कि भारत विश्व के शीर्ष राष्ट्रों की सूची में शुमार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री सरमा का कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने पूर्व और वर्तमान सरकार की कार्यशैली के बीच आए अंतर पर जोर देते हुए कहा, “राज्य में भाजपा सरकार आने से पहले, तिनसुकिया सुरक्षित नहीं था, लेकिन अब देखिए कि मैं रात 9 बजे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के दौरान उनके साथ गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।”
बीजेपी में हिमंता बिस्वा सरमा की पहचान एक बेबाक नेता के रूप में होती है जो खुलकर हर मसले पर अपनी बात रखते हैं। अब जब लोकसभा चुनाव सिर पर है, तो बीजेपी ने चुनाव प्रचार के मामले में हिमंता बिस्वा सरमा को फ्रंटफुट पर खड़ा किया हुआ है, ताकि पार्टी के लिए आगे की सियासी राह आसान हो सके।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS