मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार चुनावी दौरे हो रहे हैं। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 11 अप्रैल को मंडला और कटनी जिले में रैली करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह इस दौरान जनसभा और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस के सामने स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंडला में आम सभा करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 2.50 बजे कटनी पहुंचेंगे। वे विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। उसके बाद दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंडला और कटनी में केंद्रीय गृहमंत्री शाह की सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते भाजपा के उम्मीदवार हैं तो वहीं खजुराहो संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा चुनाव मैदान में हैं। कटनी खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS