इंडिया टुडे ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर और एंकर गौरव सी सावंत के पिता ब्रिगेडियर चितरंजन नरेश सावंत का निधन हो गया। इस खबर के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं कर रहे हैं।
बता दें कि ब्रिगेडियर चितरंजन सावंत की पहचान गणतंत्र दिवस की कमेंट्री की आवाज के तौर पर थी। उनके निधन की खबर से लोग स्तब्ध हैं।
उन्होंने 50 से ज्यादा सालों तक गणतंत्र दिवस परेड की कमेंट्री की और इसका संचालन किया।
हिंदी और अंग्रेजी में ब्रिगेडियर चितरंजन नरेश सावंत को महारत हासिल था, वह 1990 तक सेवा में रहते हुए सेना शिविरों में स्वेच्छा से काम करते थे। उन्हें 1972 में आकाशवाणी द्वारा फौजी भाइयों का कार्यक्रम की एंकरिंग के लिए चुना गया था।
ब्रिगेडियर चितरंजन सावंत ने तीन दशकों से अधिक समय तक भारतीय थल सेना में अपनी सेवा दी। उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित भी किया गया था। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और अन्य राष्ट्रीय समारोहों का आंखों देखा हाल उनकी आवाज में लोग लगातार 50 सालों से ज्यादा समय तक सुनते रहे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS