कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म होने के कारण मध्य प्रदेश के शहडोल में रात गुजारनी पड़ रही है। राहुल सोमवार को मध्य प्रदेश आए। मंडला के बाद उनकी जनसभा शहडोल में थी।
उनके हेलीकॉप्टर को शहडोल से जबलपुर के लिए उड़ान भरनी थी, मगर ईंधन खत्म हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संवाददाताओं को बताया कि हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन लाए जाने में देरी हुई। पायलट का कहना है कि मौसम भी खराब है, इसलिए हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाएगा। इसलिए राहुल गांधी शहडोल में ही रात बिताएंगे और मंगलवार की सुबह छह बजे यहां से निकलेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS