मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा सीट से एनडीए से जेडीयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध किया। एनडीए की बैठक में आए कार्यकर्ताओं ने गुस्से में खाने का प्लेट तक तोड़ दिया। कार्यक्रम झंझारपुर के मोहना स्थित एक होटल में आयोजित किया गया था।
बैठक में मंच पर राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री मदन सहनी सहित बीजेपी और जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैठक के लिए लोकसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यकर्ता आए हुए थे। दो बजे के आसपास कार्यकर्ता भोजन के लिए स्टॉल के पास पहुंचे और व्यवस्था देख आक्रोशित हो गए। इसके बाद उन लोगों ने दर्जनों प्लेट फर्श पर पटक कर तोड़ डाले।
कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद रामप्रीत मंडल के बड़े पुत्र नंदू मंडल के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
एनडीए की बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि रामप्रीत मंडल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर वोट मांग रहे हैं, खुद कभी कार्यकर्ताओं के बीच नहीं गए।
इसको लेकर अपने अपने दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाया और रामप्रीत मंडल से जनता के गिले शिकवे की परवाह नहीं करते हुए क्षेत्र में जाकर जनता का विश्वास जीतने का मंत्र दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS