उत्तराखंड के रामनगर में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई।
इस हादसे में मंदिर परिसर में लगी सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गर्जिया मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी थी।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद अग्निशमन और पुलिस की टीम ने हालात पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS