Advertisment

चुनाव आयोग का निर्देश, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, फोटो-वीडियो पर आठ मिनट के भीतर कार्रवाई

चुनाव आयोग का निर्देश, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, फोटो-वीडियो पर आठ मिनट के भीतर कार्रवाई

author-image
IANS
New Update
--20240406172106

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा की चुनावी प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, फोटो, वीडियो और कंटेंट पोस्ट करने पर आठ मिनट के भीतर कार्रवाई होगी।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और नोडल पुलिस पदाधिकारी एवी. होमकर ने सभी जिलों में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार गठित सोशल मीडिया सेल को इसी लक्ष्य के साथ अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए गठित टीम में मीडिया नोडल पदाधिकारी के तौर पर जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, एनआईसी, आईटी प्रबंधक, पुलिस अधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं एक्सपर्ट को शामिल किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस पदाधिकारी ने शनिवार को धनबाद स्थित समाहरणालय सभागार में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।

इस बैठक में चारों जिलों के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के अलावा सभी वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे। निर्देश दिया गया कि जिस भी व्यक्ति के खिलाफ स्थायी वारंटी निर्गत किया गया हो, उनमें से कोई चुनावी प्रक्रिया के दौरान जेल के बाहर न रहे। अवैध शराब, नशीले पदार्थों, हथियार, विस्फोटक सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी रखने को कहा गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment