Advertisment

वांग यी ने सीमा पोर्ट निर्माण की पड़ताल की

वांग यी ने सीमा पोर्ट निर्माण की पड़ताल की

author-image
IANS
New Update
--20240406142818

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, केंद्रीय वैदेशिक मामले कार्यालय के निदेशक वांग यी ने दक्षिण चीन के क्वांग शी चुआंग स्वायत्त प्रदेश की पड़ताल करते समय बल दिया कि हमें निरंतर सीमांत पोर्ट के निर्माण को मजबूत करना और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोहरे चक्र वाले बाज़ार के लिए नई ऊर्जा डालनी चाहिए।

वांग यी ने स्थल पर योयीक्वेन बंदरगाह की स्मार्ट पोर्ट निर्माण परियोजना, चीन-आसियान व्यावसायिक सहयोग क्षेत्र, फिंगश्यांग बॉन्डेड क्षेत्र, चीन-आसियान फल केंद्र, फिंग श्यांग रेलवे पोर्ट और चीन-वियतनाम तेथ्येन झरना सीमापार पर्यटन सहयोग क्षेत्र का जायज़ा लिया और संबंधित विभागों की राय सुनी।

वांग यी ने कहा कि क्वांग शी दक्षिण पश्चिमी चीन का अहम सीमांत क्षेत्र है और चीन-आसियान सहयोग का महत्वपूर्ण द्वार भी है, जिसका राष्ट्रीय विकास व कूटनीति में विशिष्ट स्थान है।

क्वांग शी को सक्रियता से चीन-आसियान साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की सेवा, गहराई से बेल्ट एंड रोड का सहनिर्माण, निरंतर चीन-आसियान मेले का ब्रांड रोशन कर आसियान के उन्मुख अंतरराष्ट्रीय गलियारे का निर्माण करना चाहिए।

वांग यी ने बल दिया कि क्वांग शी को वियतनाम के साथ आवाजाही व सहयोग को मजबूत कर निरंतर चीन-वियतनाम मित्रता की जन इच्छा और सामाजिक आधार को मजबूत करना और निरतंर सीमापार बुनियादी संस्थापन व पारस्परिक संपर्क की उन्नति करनी चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment