Advertisment

कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस को पहला पीएम बताने पर दी सफाई

कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस को पहला पीएम बताने पर दी सफाई

author-image
IANS
New Update
--20240405180909

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने हाल ही में एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में सुभाष चंद्र बोस को आजाद भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बोल दिया था।

इसके बाद से कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर विपक्ष के नेताओं से लेकर यूजर्स तक ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उनके जनरल नॉलेज पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए। इसी बीच अब कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुभाष चंद्र बोस को आजाद भारत का पहला पीएम बताने पर सफाई दी। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा, वे सभी जो मुझे भारत के पहले प्रधानमंत्री को लेकर ज्ञान दे रहे हैं, इस स्क्रीन शॉट को अवश्य पढ़ें, यहां उन लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान है, वे सभी प्रतिभाशाली लोग जो मुझे कुछ शिक्षा प्राप्त करने के लिए कह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि मैंने इमरजेंसी नामक एक फिल्म लिखी है, अभिनय और निर्देशित भी किया है। जो मुख्य रूप से नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए कृपया कोई मुझे इस विषय से अनभिज्ञ समझने की कोशिश ना करें।

इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में खबर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस लेख में लिखा है कि 21 अक्टूबर 1943 को ही सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई थी। जिसे 11 देशों की सरकारें, जिसमें जर्मनी, जापान, फिलीपींस, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड की तरफ से मान्यता दी गई थी। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह इस अस्थायी सरकार को जापान ने दे दिए। कैप्टन लक्ष्मी सहगल आजाद हिंद सरकार में महिला मामलों की मंत्री थीं। डॉ. लक्ष्मी स्वामीनाथन रानी झांसी रेजिमेंट की पहली कैप्टन भी बनीं थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment