मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में एकतरफा प्रेम में एक सिरफिरे आशिक ने मौसेरे भाई-बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार भवरकुआं थाना क्षेत्र के स्वामीनारायण मंदिर कैंपस में स्नेहा अपने मौसेरे भाई दीपक के साथ आई थी। इसी दौरान स्नेहा से एकतरफा प्यार करने वाला सीहोर के रहटी गांव का निवासी अभिषेक यादव आया। तीनों बातचीत करते रहे, तभी आपस में कोई विवाद हुआ और अभिषेक ने पिस्तौल निकालकर स्नेहा और दीपक को गोली मार दी।
बताया गया है कि स्नेहा और दीपक को गोली मारने के बाद वह मंदिर के सामने स्थित अरिहंत कॉलेज परिसर में घुस गया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी से पीने के लिए पानी मांगा। इसी दौरान उसने खुद को भी गोली मार ली और उसकी भी मौत हो गई।
बताया गया है कि अभिषेक स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था और उस पर तरह-तरह से दबाव भी डालता था। गुरुवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS