Advertisment

उत्तराखंड मंत्री रेखा आर्या ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए कमल भाकुनी को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड मंत्री रेखा आर्या ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए कमल भाकुनी को दी श्रद्धांजलि

author-image
IANS
New Update
--20240404130905

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या गुरुवार को अपनी सोमेश्वर विधानसभा के चनोदा स्थित ग्राम बूंगा पहुंची। यहां उन्होंने पिछले दिनों नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 16 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत कमल भाकुनी को श्रद्धांजलि दी।

रेखा आर्या ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पड़ाव स्थित शमशान घाट ले जाया गया, जहां पूरे रास्ते में जवान कमल भाकुनी अमर रहे के जयकार लगते रहे।

इस दौरान हर एक व्यक्ति की आंखें नम दिखाई दीं।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नक्सली मुठभेड़ में अपने अदम्य साहस के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त होने वाले 16 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत कमल सिंह भाकुनी की शहादत को वह शत शत नमन करती हैं।

उन्होंने कहा कि एक और जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है। वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को संबंल प्रदान करने की प्रार्थना की।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment