Advertisment

मैं पलटा नहीं हूं, बल्कि पटकनी दी है : जयंत चौधरी

मैं पलटा नहीं हूं, बल्कि पटकनी दी है : जयंत चौधरी

author-image
IANS
New Update
--20240403143905

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि मैं पलटा नहीं हूं, इसे पटकनी देना कहते हैं। मल्ल विद्या वो थोड़ी बहुत जानते हैं, थोड़ी बहुत मैं भी जानता हूं।

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी बुधवार को मुजफ्फरनगर में गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां पहले चरण में चुनाव है। कहीं कोई कसर मत छोड़ना। जो पहले थोड़ी कसर थी, वो अब भाजपा-रालोद के साथ आने पर खत्म हो गई है। मैंने कम समय में बहुत नेताओं को बहुत करीब से देखा।

रालोद मुखिया ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि यूपी के सीएम जो रहे हैं, मैंने अभी तक उनके लिए कुछ बोला नहीं है और मैं बोलूंगा भी नहीं। वो चाहें तो गाली दे लें। मैं पलटा नहीं हूं, इसको पटकनी देना कहते हैं।

जयंत चौधरी ने कहा कि जो कल-परसों तक हमारे साथ थे और किसान की बात करते थे। लेकिन, जब चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया गया तो कोई खुशी नहीं है। वो लोग अपनी खुशी जाहिर तक नहीं कर पाए। वो लोग अंदर ही अंदर विरोध कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment