झारखंड के गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में एक लड़की से उसके मौसेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया गया कि बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत गोरडीहा के रहने वाले दोनों युवक 30 मार्च को बसंतराय में अपनी मौसेरी बहन के घर आए। देर रात जब घर वाले सो गए तो दोनों लड़की को बहला-फुसलाकर खलिहान की तरफ ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे।
लड़की ने विरोध किया तो गला दबाकर हत्या करने के बाद उसका शव खलिहान में पुआल के बीच छिपा दिया। सुबह होते ही दोनों वहां से भाग निकले। अगले दिन लड़की का शव पुआल के बीच बरामद किया गया।
लड़की के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ की अगुवाई में एसआईटी गठित की। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS