ग्रेटर नोएडा में शनिवार देर रात को शराब शॉप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों की तलाश में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया और लगातार तलाश की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि शराब ठेका बंद होने के बाद देर रात भी बिक्री हो रही थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब शॉप को सीज कर दिया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि रात एक बजे अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। जिसके बाद बदमाश पहुंचे थे और सेल्समैन से विवाद होने पर हत्या कर फरार हो गए थे। यह मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 मार्च की देर रात गौर सिटी 2 में गगन स्कूल के पास स्थित बियर की दुकान पर रात में तीन अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन हरिओम नागर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि रात को 10 बजे ठेका बंद होने के बाद भी बिक्री की जाती थी। कार्रवाई करते हुए दुकान सीज कर दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS