Advertisment

बिहार : चिराग पासवान पहुंचे सीएम आवास, नीतीश से की मुलाकात

बिहार : चिराग पासवान पहुंचे सीएम आवास, नीतीश से की मुलाकात

author-image
IANS
New Update
desh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे सरगर्मी बढ़ने लगी है। एनडीए गठबंधन ने पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन भरने के अंतिम दिन चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की।

इस बीच, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी गुरुवार शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर एनडीए में एकजुटता का संदेश दिया।

काफी लंबे समय के बाद दोनों नेताओं की यह मुलाकात हुई है। बताया जाता है कि नीतीश को देखते ही चिराग ने मुख्यमंत्री के पैर छुए और उन्होंने भी पीठ थपथपा, गले से लगाकर आशीर्वाद दिया। कुछ समय पहले तक दोनों के रिश्ते काफी तल्ख थे। चिराग लंबे समय से नीतीश पर हमलावर रहे हैं।

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का मानना रहा है कि चिराग की पार्टी की वजह से ही जदयू को बिहार विधानसभा के 2020 के चुनाव में महज 43 सीटें मिली थी। नीतीश कुमार ने भी इसे गंभीरता से लिया था।

चिराग के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा मौजूद रहे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment