चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 26 मार्च को पेइचिंग में नेपाली उप प्रधानमंत्री औऱ विदेश मंत्री नारायन काजी श्रेष्ठ के साथ बातचीत की। वांग यी ने कहा कि मैत्रीपूर्ण पड़ोसी और रणनीतिक साझेदार के नाते चीन हमेशा नेपाल को अपनी पड़ोसी कूटनीती की अहम दिशा में रखता है।
वांग यी ने कहा कि चीन नेपाल के साथ उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड का सह निर्माण करने और विकास व समृद्धि के उन्मुख पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्रीपूर्ण रणनीतिक सहयोग साझेदारी को अधिक ऊंचे स्तर पर पहुंचाने को तैयार है।
श्रेष्ठ ने बताया कि नेपाल की नयी सरकार चीन के साथ संबंधों को बहुत महत्व देती है। नेपाल चीन के साथ बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण को मज़बूत करने के लिए उत्सुक है। नेपाल ने चीन को वैश्विक विकास पहल के दोस्तों के ग्रुप में शामिल करने का फैसला किया है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS