पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को अमृतसर के सीमावर्ती इलाके के दो गांवों से दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किये।
अटारी के डीएसपी सुखजिंदर सिंह थापर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना घरिंडा पुलिस और बीएसएफ की तलाशी के दौरान आज नेस्टा और अटलगढ़ गांव के खेतों से एक-एक ड्रोन बरामद किए गए।
तड़के पौने तीन बजे नेस्टा गांव के पास से एक छोटा ड्रोन बरामद किया गया। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अटलगढ़ गांव से एक दूसरा ड्रोन मिला जो बड़ा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांवों में जो रक्षा समिति का गठन किया गया है. पुलिस के साथ उनका बहुत अच्छा तालमेल देखने को मिला है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS